Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Talent Search Test in Mathematical Sciences 2023 to be Held on September 1

एक सितंबर को होगी टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज की प्रतियोगिता परीक्षा

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए टैलेंट सर्च ट

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 31 Aug 2024 12:51 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 की प्रतियोगिता परीक्षा बिहार के सभी जिलों में 1 सितंबर को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया कि जिला में 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। बीपीएम उच्च विद्यालय जिला स्कूल पूर्णिया और जवाहरलाल नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा हेतु जिला से 3050 छात्रों ने पंजीकरण किया है, जिसमें से 1277 छात्रों ने एडमिट कार्ड अपना डाउनलोड कर लिया है। डॉ विजय कुमार, संयोजक टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट या बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की बेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य स्तर पर कुल 77637 छात्रों ने पंजीकरण किया है। यह प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर कुल 93 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला संयोजक ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए पूर्वाहन 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और द्वितीय पाली कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक होगी। सभी परीक्षार्थी को जूता मौज में परीक्षा केंद्र पर आना वर्जित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें