Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Scouts and Guides Organize Har Ghar Tiranga Rally to Celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav

स्काउट गाइड के सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली

पूर्णिया में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के सदस्यों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा रैली निकाली। इस रैली को जिला मुख्य आयुक्त विनय कुमार और जिला आयुक्त सत्येंद्र कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 Aug 2024 01:14 AM
share Share

पूर्णिया। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड पूर्णिया के स्काउट गाइड के सदस्यों ने आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त विनय कुमार तथा जिला आयुक्त सत्येंद्र कुमार सुमन, जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जिला संगठन आयुक्त दिवाकर कुमार के निर्देशन में पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग से शहरी क्षेत्र होते हुए रेलवे गुमटी पार कर पिंक सिटी होकर सरना चौक तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची और जिनके घरों पर झंडे नहीं लगे थे उन सभी घरों को झंडा दिया। साथ ही झंडे का सही उपयोग, रख-रखाव तथा उतारने आदि विधियों को बताया। जिला आयुक्त सत्येंद्र कुमार सुमन ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव देश के युवाओं को आगे आने और हमारे लोकतंत्र की सच्ची भावना को आत्मसात करने तथा जोश के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें