Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Government Approves Enrollment for New Degree College in Purnia

स्कॉलर्स ग्रुप के डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी कॉर्स में नामांकन शुरू

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार और राजभवन ने सुखसेना बीकोठी स्थित प्रतिष्ठित स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली के नए डिग्री कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 16 Sep 2024 01:18 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार और राजभवन ने सुखसेना बीकोठी स्थित प्रतिष्ठित स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली के नए डिग्री कॉलेज को बीए, बीकॉम, बीएससी कॉर्स में नामांकन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज में 18 सितम्बर तक नामांकन कराने के लिए एडिट की तिथि निर्धारित की है। पूर्णिया विश्वविधालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार के निर्देश पर जारी नोटिस में सूचित किया गया है कि च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत बीए, बीकॉम और साइंस में 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम पाठ्यक्रम में जिन विद्यार्थीयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन उनका नामांकन किसी भी महाविद्यालय नहीं हो पाया है वैसे विद्यार्थी अब 16 से 18 सितम्बर तक स्कॉलर्स डिग्री में अपना विषय और महाविद्यालय परिवर्तन करने का आवेदन कर सकते है। स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली के ग्रुप चैयरमेन डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार और राजभवन की अनुमति के बाद स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी कॉर्स का नामांकन शुरू हो गया है और छात्र स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज आकर अपने नामांकन के साथ साथ अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते है। प्रतिष्ठित स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है। हाल ही में बिहार सरकार नें सुखसेना बी कोठी में स्कॉलर्स के नए डिग्री कॉलेज को मान्यता प्रदान की थी। पिछले 50 वर्षों से बडहारा ब्लॉक में डिग्री कॉलेज की जरूरत थी और अब क्वालिटी एड्यूकेशन के रुप में पहचान बनाने वाले स्कॉलर्स ग्रुप के स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है इससे बड़हारा ब्लॉक सहित आसपास के इलाके को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें