Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBanmankhi SDM Orders Street Vendors to Relocate to Vending Zone to Alleviate Traffic Jam Issues

फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने का आदेश

बनमनखी में जाम की समस्या को लेकर दुकानदारों को किसान भवन के पास बने वेंडिंग जोन में स्थानांतरित होने का आदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 5 Oct 2024 11:35 PM
share Share

बनमनखी। शहर में जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान शीर्षक से खबर छपने के बाद बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी ने बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तमाम सड़कों के किनारे फुटकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को किसान भवन के समीप बने वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने का आदेश दिया है। बनमनखी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार के साथ वेंडिंग जोन पर चल रहे हैं कार्य का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें