Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBanmankhi Authorities Clear Encroachments to Ease Traffic Congestion

बनमनखी में सड़क से हटाया अतिक्रमण

बनमनखी में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह और पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। दुकानदारों को वेडिंग जोन में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। मुख्य बाजार में फुटकर दुकानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 20 Oct 2024 12:39 AM
share Share

बनमनखी, संवादसूत्र। अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार के नेतृत्व में शनिवार को बनमनखी थाना रोड उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रोड को पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ज्ञात हो की बनमनखी अनुमंडल प्रशासन की ओर से दुकानदारों को किसान भवन के समीप स्थित बनाए गए वेडिंग जोन में दुकान लगाने का अल्टीमेटम दिया जा रहा था इसके बावजूद भी लगातार दुकानदार अतिक्रमित स्थल पर जमे हुए थे। जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तमाम फुटकर दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो की बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में सड़क के किनारे फुटकर दुकान लगाए जाने के कारण लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिससे लोगों को प्रतिदिन मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें