अपनी मांगों को लेकर बाढ़ पीड़ितों और जनप्रतिनिधियों ने की नारेबाजी
बायसी में विधायक सैयद रुकमुद्दीन की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि यह तब तक जारी रहेगा जब तक बायसी को आपदा ग्रस्त घोषित नहीं किया जाता। 17 पंचायतों में...
बायसी। प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक सैयद रुकमुद्दीन की अध्यक्षता में बायसी को आपदा घोषित करने के लिए जनप्रतिनिधि एवं बाढ़ पीड़ितों के सहयोग से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत मंगलवार से की गई। पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा धरना प्रदर्शन में तब तक जारी रहेगी जब तक बायसी को आपदा ग्रस्त घोषित ना किया जाए। सरकार की ओर से कुछ लोगों को ही आपदा राशि देने की बात कही गई है। जिसको लेकर बाढ़ पीड़ितों के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवी रहमत हुसैन ने कहा कि कि पूरे बायसी प्रखंड के 17 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है और लोगों को बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। धान का फसल भी बर्बाद हुई है। कई स्थर पर बाढ़ से लोगों को नुकसान हुआ है। लेकिन कुछ लोगों को मुआवजा मिलना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आक्रोशितों ने मांग की कि सरकार की ओर से प्रखंड क्षेत्र के सभी परिवारों को आपदा राशि सात हजार रुपया दिया जाए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि की ओर से धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन समय तक जारी रहेगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सैयद शमसुद्दीन, रहमत, शाहनवाज आलम, जहीर, मौलाना अशजद रजा, मुजतहिद उर्फ बाबू, अबू बकर, एजाज आलम, शबनूर आलम, जबी हसन, जुबेर आलम एवं चंदन महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।