Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाABVP Delegation Raises Concerns Over Academic Chaos and Corruption at Purnia College

समस्या के निराकरण के लिए अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अभाविप पूर्णिया इकाई के शिष्टमंडल द्वारा महाविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाच

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 4 Sep 2024 07:54 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अभाविप पूर्णिया इकाई के शिष्टमंडल द्वारा महाविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार , नामांकन में अवैध शुल्क व परिसर में मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्णिया कालेज के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा है। अभाविप जिला संयोजक चंदन कुमार ने बताया कि अभी तक महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति सीबीसीएस सिस्टम की महत्वपूर्ण पहलुओं से शिक्षक व कर्मचारियों को भी अवगत नहीं कराया गया है। वही छात्र- छात्राओं के बीच वर्कशॉप नहीं कराया गया है जिसके कारण शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं को नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महाविद्यालय में मूलभूत समस्याएं ,पेयजल एवं छात्र कॉमन रूम में सेनेटरी पैड की व्यवस्था एवं साइकिल स्टैंड और लाइब्रेरी में मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था और छात्रों के लिए नियमित क्लास की व्यवस्था कराई जाए। अभाविप नगर मंत्री रितेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षक के द्वारा नियमित समय पर छात्र-छात्राओं को बुलाना और उस समय पर शिक्षक का नहीं आना जिस कारण से छात्र - छात्राओं का महाविद्यालय परिसर आना कम होते जा रहा है। इस ओर प्रधानाचार्य को एक बार ध्यान देना चाहिए और नई शिक्षा नीति के तहत लाइब्रेरी में बुक की व्यवस्था महाविद्यालय परिसर में होना चाहिए जिससे छात्र- छात्राएं पढ़ने में महाविद्यालय की लाइब्रेरी की सुविधा ले सके । मौके पर उपस्थित कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष राज आनंद,जिला सहसंयोजक राजा कुमार,नगर सह मंत्री प्रवीण कुमार ठाकुर, हरदा नगर मंत्री हिमांशु कुमार,नगर सह मंत्री नितिन शर्मा, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ठाकुर, बंटी कुमार, विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन, नीतीश निक्कू, निखिल कुमार, सदस्य दीपक कुमार, जिला एससी एसटी प्रमुख डीएम कुमार पासवान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें