Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णिया59th Blood Donation Camp Organized by Youth Awakening Forum in Purnia

युवा जागृति मंच की आयोजित शिविर में सांसद पप्पू यादव ने किया रक्तदान

पूर्णिया में युवा जागृति मंच द्वारा 59 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सांसद पप्पू यादव ने भाग लेने वालों का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को नियमित रक्तदान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 15 Sep 2024 07:37 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के रजनी चौक स्थित त्रिदेव भवन में रविवार को युवा जागृति मंच द्वारा 59 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। इससे न केवल दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने सभी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और यह हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में भी मदद करता है। सांसद पप्पू यादव के साथ उनके सहयोगी भी इस नेक कार्य में शामिल हुए। सांसद पप्पू यादव ने रक्तदान भी किया। उन्होंने रक्तदान कर रहे अन्य लोगों का हौसला बढ़ाया। इस मानवीय कार्य के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर युवा जागृति मंच के कार्तिक चौधरी, समाजसेवी दीपक अग्रवाल, विश्वजीत देव और मंच के अन्य सदस्यों को भी सांसद ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है। इस रक्तदान शिविर ने समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि रक्तदान जीवन बचाने का एक सर्वोत्तम माध्यम है। सभी को इसमें हिस्सा लेकर दूसरों की मदद करनी चाहिए। मौके पर उनके साथ इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, संजय सिंह, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, वैश खान, बबलू भगत, मंटू यादव, सुडु यादव,पप्पू यादव, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, बौवा झा, समिउललाह, डबलू खान, सुमित यादव, राहुल सिंह,चन्द्र कुमार यादव, नितेश गुप्ता, सयुब आलम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख