Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियासोमवारी पर जागरण में झूमे सैकड़ों श्रद्धालु

सोमवारी पर जागरण में झूमे सैकड़ों श्रद्धालु

प्रखंड के महाकालेश्वर मंदिर और मां भगवती मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलाकारों ने भगवान शिव, श्रीराम, हनुमान और मां जगदम्बा के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 Aug 2024 01:05 AM
share Share

बैसा। सावन की चौथी सोमवारी पर प्रखंड के मझौक पंचायत अन्तर्गत चरकपाड़ा अवस्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थानीय मंदिर समिति द्वारा परस्पर सहयोग से जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अजय कुमार विश्वास व कमल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हर साल सावन के महीने में भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होता है। कटिहार के कलाकार ने बाबा भोले शंकर, प्रभु श्रीराम, हनुमान और मां जगदम्बा से जुड़े दर्जनों गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति से की गई। कलाकारों ने लगभग चार घंटे तक दो दर्जन से अधिक गीतों की प्रस्तुति दी। गायक कलाकार के भोले ओ भोले मेरे यार से मिला दे, शंकर मेरा प्यारा, रामजी की निकली सवारी से श्रोताओं को लुभाया।

भक्ति कार्यक्रम हुए: केनगर। केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के जयमंगला गांव स्थित मां भगवती मंदिर परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार की रात सरसी के अनमोल बिहारी जागरण टीम ने भक्ति जागरण कार्यक्रम किया। शुभारंभ फीता काट कर किया। संचालन अनमोल बिहारी कर रहे थे। भागलपुर से पहुंची गायिका नूतन, ज्योति समेत अन्य कलाकारों ने अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज से शमां बांध दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें