अब तक 16 धमकियां मिलीं, इसके पीछे कोई सिस्टम काम कर रहा; बोले सांसद पप्पू यादव
हाल ही में पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। उससे पहले पप्पू यादव ने यह भी कहा था कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
बिहार के पूर्णिया जिले से सांसद पप्पू यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। पप्पू यादव ने अब कहा है कि उन्हें 16 बार धमकियां दी गई हैं। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अब तक उनको 16 धमकियां दी गई हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने धमकियों के पीछे किसी सिस्टम के काम करने का भी अंदेशा जताया।
आपको बता दें कि हाल ही में पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। उससे पहले पप्पू यादव ने यह भी कहा था कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। अब उन्होंने इसके पीछे किसी सिस्टम के होने की आशंका जाहिर की है।
पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव ने आगे यह भी कहा कि 1994 से लेकर लगातार पूर्णिया एवं सीमांचल के विकास के लिए न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि भीम नगर बराज के नवीनीकरण को लेकर मामला उठाता रहा। उनके सवालों का जवाब पीएमओ से आया है, जिसमें कहा गया है कि भीम नगर बराज के नवीनीकरण वर्ष 2026 तक डीपीआर तैयार हो जाएगा और वर्ष 2027 से काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया समेत कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में बाढ़ एक अभिशाप बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में अस्पताल की व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त करना, पूर्णिया को आईटी हब बनाना है।