Hindi Newsबिहार न्यूज़Promotion of 36 IPS officers of Bihar SP of 5 districts including Gaya became DIG three promoted to IG

बिहार के 36 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, गया समेत 5 जिलों के एसपी बने डीआईजी, तीन को IG की प्रोन्नति

बिहार कैडर के 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। गया एसएसपी समेत 5 जिलों के पुलिस कप्तान डीआईजी बने हैं। वहीं तीन को आईजी और एक को एडीजी रैंक की प्रोन्नति मिली है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को आईजी से एडीजी रैंक में प्रोन्नति प्रदान की गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 23 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को आईजी से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक में प्रोन्नति प्रदान की गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा मुख्यालय में डीआईजी (कार्मिक) के पद पर तैनात रंजीत कुमार मिश्रा समेत 2007 बैच के तीन आईपीएस को आईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है, जिसमें दलजीत सिंह और विवेक कुमार शामिल हैं।

प्रवर कोटि के 8 आईपीएस को डीआईजी रैंक (2010 बैच के 2 एवं 2011 बैच के 6 अधिकारी) में प्रोन्नति प्रदान की गई है। इसमें सुधीर कुमार पोरिका, खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, वैशाली एसपी हर किशोर राय, बांका एसपी सत्य प्रकाश, गया के एसएसपी आशीष भारती, मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के अलावा राजेंद्र कुमार भील और स्वपना मेश्राम जी शामिल हैं।

वहीं, 24 अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है। इसमें 2010 बैच के सिर्फ एक चंदन कुमार कुशवाहा हैं। इन्हें दो प्रोन्नति मिली है। शेष 23 अधिकारी 2012 बैच के हैं। प्रोन्नति पाने वालों में अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय शामिल हैं

इनके अलावा नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद और दिलनवाज अहमद शामिल हैं। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें