Hindi Newsबिहार न्यूज़Preparations intensify in Patna for Chhath CM Nitish inspected ghats gave instructions to the officials

महापर्व छठ को लेकर पटना में तैयारियां तेज; CM नीतीश ने लिया घाटों का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से पटना के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार से छठ घाटों को तैयार करायें।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में महापर्व छठ की तैयारियां तेज हो गई हैं। छठ के लिए घाटों कोेो तैयार किया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से पटना के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जेपी गंगा पथ से होते हुए दीघा के पाटीपुल घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु घाट, पहलवान घाट, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रेट घाट एवं कृष्णा घाट का उन्होंने जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार से छठ घाटों को तैयार करायें।

छठ व्रती सुगमतापूर्वक छठ घाटों तक पहुंच सकें, इसे ध्यान में रखते हुये रास्तों को दुरूस्त कराया जाए। ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इससे अलावा सीएम नीतीश कुमार ने छठ पूजा के दौरान माइकिंग के माध्यम से घाटों पर की गई व्यवस्थाओं एवं अन्य सूचनाओं के संबंध में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को लगातार जानकारी देते रहने का भी निर्देश दिया। कहा कि घाटों तक व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम ट्रैफिक व्यवस्था कराएं, ताकि आवागमन में असुविधा न हो। छठ घाटों पर शौचालय का भी इंतजाम कराएं, ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इससे पहले शनिवार को घाटों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि छठ महापर्व की तैयारियों को देखने हम बराबर छठ घाट आते हैं। आज भी छठ घाटों का निरीक्षण करने यहां आए हैं। छठ व्रतियों के लिए सारा इंतजाम अच्छे से किया जा रहा है, ताकि उन्हें पूजा करने में कोई कठिनाई न हो। छठ व्रतियों को घाट किनारे पूजा करने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सारी व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से की जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें