Hindi Newsबिहार न्यूज़Pratyay Amrit new development commissioner Chaitanya Prasad Mihir Singh several Bihar IAS transferred

बिहार के विकास आयुक्त बने प्रत्यय अमृत; चैतन्य प्रसाद, मिहिर सिंह समेत कई आईएएस का ट्रांसफर

बिहार के करीब एक दर्जन आईएएएस अधिकारियों का मंगलवार को तबादला कर दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वरिष्ठ आईएएएस प्रत्यय अमृत को राज्य का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में पहले की तरह बने रहेंगे। हालांकि, उन्हें पथ निर्माण विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आईएएएस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। इसके तहत मौजूदा विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग भेजकर मुख्य जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। चैतन्य प्रसाद 1990, तो प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

ताजा अधिसूचना के अनुसार 1993 बैच के आईएएस मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें पथ निर्माण विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त के पद से भी मुक्त कर दिया गया है। गन्ना उद्योग विभाग के एसीएस नर्मदेश्वर लाल का खान एवं भूतत्व विभाग में तबादला करते हुए उन्हें प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वे बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें:दिवाली-छठ की छुट्टियों पर विवाद, बीजेपी बोली- कैलेंडर MGB सरकार ने बनाया था

राज्य सरकार ने एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को पंचायती राज विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आईएएस धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। वे सहकारिता विभाग में सचिव के पद पर बने रहेंगे। पथ निर्माण विभाग के सचिव कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें