Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishore supports NDA on Sudhakar Singh bad version what PK said

सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल पर NDA को प्रशांत किशोर का साथ, पीके बोले- एमपी का काम...

लालू यादव की पार्टी राजद के सांसद सुधाकर सिंह के लाठी से मारने वाले बयान पर जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनके सुर बीजेपी के साथ मिलते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सांसद का काम किसी को डराना नहीं बल्कि जनता की समस्या का समाधान करना है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

लालू यादव की पार्टी राजद के सांसद सुधाकर सिंह के लाठी से मारने वाले बयान पर जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनके सुर बीजेपी के साथ मिलते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सांसद का काम किसी को डराना नहीं बल्कि जनता की समस्या का समाधान करना है। सुधाकर सिंह प्रकरण के बहाने उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

दरअसल बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर तेज है। रामगढ़ में अपने भाई अजीत सिंह के लिए वोट मांगने गए सुधाकर सिंह ने कहा कि 2020 वाली गलती नहीं करेंगे। पिछली बार तीन बूथों पर लाठी से मारे थे इस बार तीन सौ बूथों पर मारेंगे। इस पर विभिन्न दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए बक्सर के सांसद के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद जनता के प्रतिनिधि होते हैं। उनका काम जनता की सेवा करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज उठाना होता है, किसी को डराना नहीं। अगर कोई व्यक्ति किसी को धमकाता है तो यह उसके चरित्र को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि वह सांसद नहीं बल्कि बाहुबली हैं।

ये भी पढ़ें:सुधाकर सिंह का खुला चैलेंज; 2020 वाली गलती नहीं, उपचुनाव में गुंडागर्दी हुई…

13 नवंबर को रामगढ़ समेत चार सीटों पर उप-चुनाव होने जा रहे हैं। महज एक महीने पहले बनी पार्टी जन सुराज आगामी उप-चुनाव में चारों सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जन सुराज के प्रशांत किशोर अपने प्रत्याशियों के प्रचार और जनसंवाद में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के नेताओं को मुफ्तखोरी की आदत हो गई है लेकिन अब उनकी मुफ्तखोरी जल्द ही खत्म होने वाली है, अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प आ गया है।

ये भी पढ़ें:दिमाग खराब हो गया, अंगुली काट लेंगे;नीतीश के मंत्री ने सुधाकर सिंह को दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि जनता ने लालू जी, नीतीश जी और मोदी जी को मौका देकर देख लिया। लेकिन, लोगों के जीवन में कोई बुनियादी बदलाव नहीं आया। लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। अब जनता को चुनना होगा कि उन्हें जनता का राज चाहिए या नीतीश कुमार के अफसरों का राज या लालू जी का जंगल राज। 13 नवम्बर को जनता अपना विकल्प चुन लेगी।

इधर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने सुधाकर सिंह के बयान पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा है कि जब बुरा वक्त आता है तो सुधाकर सिंह जैसे लोगों की मति मारी जाती है। अगर ऐसा कुछ किया तो सभी आरोपी जेल जाएंगे। अब बिहार लालू यादव गुंडा राज नहीं बल्कि बीजेपी और नीतीश कुमार का राज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें