Hindi Newsबिहार न्यूज़Power Discoms to organise grievance redressal camps in all blocks on Saturday to solve Smart Prepaid Meter complaints

प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध से हरकत में आई बिजली वितरण कंपनियां, सारे प्रखंड में शनिवार को शिविर

  • बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर गांव-गांव में विरोध और बवाल के बीच बिजली वितरण कंपनियां हरकत में आ गई हैं। राज्य की दोनों पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने शनिवार को हर प्रखंड मुख्यालय में 7 घंटे का कैंप लगाने की घोषणा की है जहां उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 12:11 PM
share Share

बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटरों को लेकर बिहार के कोने-कोने में विरोध और बवाल की खबरों के बीच राज्य की दोनों बिजली वितरण कंपनियों (पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों) ने इस शनिवार को सारे प्रखंड मुख्यालयों में सात घंटे का शिविर लगाने का फैसला किया है। प्रखंड मुख्यालयों में इन कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बिजली उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ-साथ बिल, ट्रांसफॉर्मर जैसी समस्याओं का यहां जाकर समाधान करवा सकते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक दिन पहले ही स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया था और कहा था कि जनता गलत बिल से परेशान है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बिजली से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को बिहार के सभी प्रखंडों में स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियां नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बिजली उपभोक्ता अपनी बिलिंग, डिवाइस, स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज या बिजली से संबंधित अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए जा सकते हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं के बढ़ते विरोध के बीच शिकायतों को दूर करने  का मन बनाया है।

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के घर ही नहीं लगा स्मार्ट मीटर, 6 लाख का बिजली बिल भी बकाया

कंपनियों की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिजली बिल में गड़बड़ी हो या लोड शेडिंग की समस्या हो, या फिर ट्रांसफॉर्मर से संबंधित मामले हों, शिविर में सारी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। कंपनियों ने कहा है कि यदि किसी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने में दिक्कत आ रही है या स्मार्ट मीटर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो वे भी शिविर में आ सकते हैं। बिहार में कुछ साल पहले स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था। इसे राज्य भर में लगाने का काम विरोध के बीच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख