Polytechnic student hanged herself after making a video call at midnight body found in hostel mobile will reveal secret आधी रात को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, हॉस्टल में मिला पॉलिटेक्निक छात्रा का शव; मोबाइल खोलेगा राज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPolytechnic student hanged herself after making a video call at midnight body found in hostel mobile will reveal secret

आधी रात को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, हॉस्टल में मिला पॉलिटेक्निक छात्रा का शव; मोबाइल खोलेगा राज

बताया जाता है कि हॉस्टल के कमरे में वह अकेले रहती थी। पंखे से लटक कर आत्महत्या के दौरान वो नीचे जमीन पर अपना मोबाइल रखकर किसी को वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस का कहना है कि छात्रा का बरामद मोबाइल आत्महत्या का राज खोलेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, डेहरी/रोहतासFri, 9 May 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, हॉस्टल में मिला पॉलिटेक्निक छात्रा का शव; मोबाइल खोलेगा राज

रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार की आधी रात को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी सुबह में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को मिली। प्राचार्य ने इसकी सूचना इंद्रपुरी थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पंखे से लटक रहे छात्रा के शव को नीचे उतारकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने छात्रा के कमरे से बरामद मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य विकास कुमार ने बताया कि अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के नदी खुर्द निवासी रंजय सिंह की पुत्री सालवी कुमारी आठ माह पूर्व से पॉलिटेक्निक कॉलेज की हॉस्टल में सिविल ब्रांच की छात्रा थी। जो सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा देने वाली थी। सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा 13 मई से होने वाली है। बताया जाता है कि हॉस्टल के कमरे में वह अकेले रहती थी। बताते हैं कि पंखे से लटक कर आत्महत्या के दौरान वह नीचे जमीन पर अपना मोबाइल रखकर किसी को वीडियो कॉल भी की थी।

ये भी पढ़ें:पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला
ये भी पढ़ें:लूट की बनाई कहानी, लिखा सुसाइड नोट; मोबाइल से खुल गई 10 लाख गटकने की पोल
ये भी पढ़ें:पटना में छात्रा ने क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी, किराये के मकान में सुसाइड

सूचना पाकर पहुंचे परिजन भी दहाड़ मार कर रो रहे थे। रोते-विलखते पिता रंजय सिंह ने कहा कि बेटी ने जीवन में कुछ बड़ा करने की सपना देखी थी। अचानक उसने आत्महत्या कैसे कर ली? समझ में नहीं आ रहा है। इधर महाविद्यालय प्रबंधन व पुलिस प्रथम दृष्टया में इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। आखिरकार आधी रात को छात्रा किसे वीडियो कॉल कर पंखे से लटक कर फांसी पर झूल गई। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।

पुलिस का कहना है कि छात्रा का बरामद मोबाइल आत्महत्या का राज खोलेगा। थानाध्यक्ष कारण कुमार कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के लिखित बयान व छात्रा के जब्त मोबाइल से आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।