Hindi Newsबिहार न्यूज़Politics over siddheshwar nath temple stampede rjd demands 25 lakh compensation jdu reacts

सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में 7 मौत पर सियासत, RJD ने 25 लाख रुपया मुआवजे की रखी मांग; JDU बोली- जो मदद दे सकते थे वो दी

राजद विधायक सुदय यादव ने मृतकों के आश्रितों को सांत्वना देते हुए कहा कि वहां पूरी तरह जिला प्रशासन की चूक हुई है। राजद विधायक ने कहा कि वहां पर लोग बता रहे थे कि जिस तरह की तैयारी पूजा के लिए होनी चाहिए थी वैसी तैयारी नहीं थी। यह पूरी तरह जिला प्रशासन की विफलता है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 12 Aug 2024 12:23 PM
share Share

सावन की सोमवारी पर बिहार के जहानाबाद जिले में दहला देने वाली घटना हुई। मखदुमपुर थाना इलाके में स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ के दौरान 7 लोगों की जान चली गई। अब इस हादसे पर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। एक तरफ बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के लिए 25 लाख रुपया मुआवजे की मांग की है तो दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड की तरफ से साफ किया गया है कि हादसे के पीड़ितों को जो मदद दी जा सकती थी वो दी गई है। यहां बता दें कि इस घटना से दुखी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपया दिए जाने की घोषणा की है।

जहानाबाद से RJD सांसद सुरेंद्र यादव ने इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना के लिए जो लोग भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। वहीं राजद विधायक सुदय यादव ने मृतकों के आश्रितों को सांत्वना देते हुए कहा कि वहां पूरी तरह जिला प्रशासन की चूक हुई है। राजद विधायक ने कहा कि वहां पर लोग बता रहे थे कि जिस तरह की तैयारी पूजा के लिए होनी चाहिए थी वैसी तैयारी नहीं थी। यह पूरी तरह जिला प्रशासन की विफलता है। हम सभी आश्रितों के लिए 25-25 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हैं। राजद विधायक ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन सचेत रहे।

RJD नेताओं की इन बातों का जदयू ने जवाब दिया है। JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘जो स्थानीय सांसद हैं उनको तो यह मालूम है कि सरकार का कानून क्या है। वो सरकार में भी रहे हैं। इसलिए सरकार ने अपने दायित्व के तहत जो भी अधिकार सरकार को प्राप्त है। इसके लिए नीति तय है। नीतियों के आधार पर सरकार ने तुरंत मुकम्मल व्यवस्था कर दी है। आपदा के तहत जो भी सहायता हम दे सकते थे वो दिया है। मांग करने का उनका अधिकार है। सरकार में जब थे तब ऐसा डिमांड नहीं करते थे।’

बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा, ‘इस घटना में मृतक के परिवार के साथ मेरी संवेदना है। जो लोग घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए सरकार समुचित व्यवस्था कर रही है।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें