Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested auto driver who is responsible for death of seven people in patna

सात लोगों की मौत का जिम्मेदार 7 महीने बाद गिरफ्तार, गांजा पीने वाला ऑटो ड्राइवर कैसे छिपता रहा

हालांकि, शुरुआत में उसके घर का पूरा पता नहीं मिल पाया था। इधर जानकारी मिली कि ऑटो चालक राजा कुमार आलमपुर में कच्ची दरगाह के समीप एक शख्स की जमीन पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Nov 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on
सात लोगों की मौत का जिम्मेदार 7 महीने बाद गिरफ्तार, गांजा पीने वाला ऑटो ड्राइवर कैसे छिपता रहा

पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास पर राम लखन पथ के पास सात यात्रियों की मौत के जिम्मेवार ऑटो चालक को सात महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। नदी थाना पुलिस के सहयोग से आरोपित को आलमगंज कच्ची दरगाह से बुधवार को दबोचा गया। उसकी पहचान मूल रूप से समस्तीपुर के कलालीचक निवासी राजा कुमार (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद वह भूमिगत हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। यातायात पुलिस की छानबीन में पता चला है कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और वह गांजा पीने का आदी है। इस दुर्घटना में क्रेन चालक की भी लापरवाही पाई गई है।

फरार क्रेन चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बीते 16 अप्रैल की तड़के अनीसाबाद से बैरिया बस स्टैंड जा रहा आटो न्यू बाइपास पर क्रेन से टकराकर गया था। इस दुर्घटना में आटो में बैठे सात यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि तीन जख्मी हो गए थे। मरनेवालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे। उधर दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया था। ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने बताया कि जांच में आटो चालक की लापरवाही सामने आई थी।

वहीं, मेट्रो के लिए काम कर रही क्रेन का चालक भी सुरक्षा माणकों का पालन करता नहीं पाया गया था। घटना के बाद से ही क्रेन चालक भी फरार है। क्रेन जब्त कर उसके चालक की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने मीठापुर के समीप से उक्त ऑटो को जब्त कर लिया था। छानबीन में पता चला था कि ऑटो चालक आलमपुर इलाके में रहता है।

हालांकि, शुरुआत में उसके घर का पूरा पता नहीं मिल पाया था। इधर जानकारी मिली कि ऑटो चालक राजा कुमार आलमपुर में कच्ची दरगाह के समीप एक शख्स की जमीन पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं। हालांकि, घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से वह घर पर ना जाकर अन्य स्थान पर रहा था। मंगलवार को आलमपुर आने की सूचना पर नदीं थाना पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें