Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi will inaugurate new railway line along with lay foundation stone of Darbhanga AIIMS

दरभंगा एम्स का शिलान्यास ही नहीं नई रेल लाइन का उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां पूरी

पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे दरभंगा में बायपास पर बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इससे दिल्ली-मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों का समय चार से पांच घंटे तक घट जाएगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Nov 2024 12:04 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में एम्स अस्पताल का उद्घाटन करने वाले हैं। इस दौरान वे दरभंगा में एक नई रेल लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। 389 करोड़ रुपये की लागत से बनी दरभंगा बायपास रेल लाइन के शुरू होने से सीतामढ़ी, रक्सौल से जयनगर और सहरसा की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। दरभंगा एम्स शिलान्यास कार्यक्रम स्थल से ही पीएम मोदी नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। काकरघाटी स्टेशन पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

सांसद गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को काकरघाटी स्टेशन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बायपास रेल लाइन 10 किलोमीटर की है। इसके चालू हो जाने से जयनगर, निर्मली, सरायगढ़ से दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वालीं ट्रेनों के समय में चार से पांच घंटे की बचत होगी।

ये भी पढ़ें:दरभंगा के लिए फिर सौगात लाया है नवंबर माह

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। केंद्र सरकार ने 36 महीने के भीतर इसके निर्माण का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे।

बिहार सरकार की ओर से पूर्व में कहा गया कि दरभंगा में एम्स परियोजना की लागत लगभग 1700 करोड़ रुपये है। इसके बन जाने से उत्तर बिहार के साथ ही नेपाल के लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। दरभंगा के शोभन में एम्स अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें