Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPrime Minister Modi to Lay Foundation Stone for AIIMS in Darbhanga A Dream Come True for Mithila

दरभंगा के लिए फिर सौगात लेकर आया है नवंबर माह

दरभंगा में 13 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आधारशिला रखेंगे। यह मिथिला के लोगों का नौ साल का सपना है, जो 2015 में स्वीकृत हुआ था। एम्स का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Nov 2024 12:19 AM
share Share

दरभंगा। नवंबर का महीना दरभंगा के लिए फिर सौगात लेकर आया है। यही वह महीना है जब दरभंगा में व्यावसायिक हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी। आठ नवंबर 2020 का दिन मिथिला के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इसी नवंबर महीने में मिथिला के इतिहास के पन्नों में एक और तारीख लिखी जाएगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आधारशिला रखेंगे। उस 13 नवंबर 2024 के दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। उस दिन मिथिला के लोगों का नौ साल का सपना साकार हो जाएगा। वर्ष 2015 में केंद्रीय कैबिनेट में बिहार के दूसरे एम्स की स्वीकृति मिलने के बाद से ही मिथिला के लोग इसका निर्माण कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच में देश के कई स्थानों पर एम्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे कार्यरत कर दिया गया है, लेकिन दरभंगा का एम्स विभिन्न कारणों से अधर में लटक गया। अब इसके शिलान्यास की तिथि तय होने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी है। क्षेत्र के लोग इसे मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान मान रहे हैं। बता दें कि मिथिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने दिल्ली एम्स जाते हैं। लोगों को पता होता है कि वहां कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ेगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों को यह भरोसा होता है कि एम्स में उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। अब जब घर के पास एम्स बन जाएगा तो लोगों को इससे कितनी सुविधा होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। दरभंगा एम्स के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर स्थित होने से बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। उत्तर बिहार, सीमांचल व बंगाल के कुछ हिस्सों के अलावा नेपाल के तराई क्षेत्र तक के लोग यहां इलाज करा सकेंगे।

एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा दायरा : सुरेका

चैंबर ऑफ कॉमर्स, दरभंगा के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने कहा कि दरभंगा एम्स का दायरा एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। यहां एम्स बन जाने से व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी होगी। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। श्री सुरेका ने कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाने से आवासीय होटल व रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ जाएगी। लोगों का आवागमन बढ़ने से खासकर दैनिक जरूरतों की सामग्री का व्यवसाय बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एम्स बन जाने से चिकित्सा क्षेत्र में दरभंगा का बड़ा योगदान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें