बिहार से आदिवासियों को सौगात देंगे पीएम मोदी, बिरसा मुंडा की जयंती पर जमुई में कार्यक्रम
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में 15 नवंबर को सभा करेंगे। इस दौरान वे आदिवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार के जमुई में बिरसा मुंडा की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान वे देशभर के आदिवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। जमुई के खैरा में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बता दें कि 48 घंटे के भीतर ही उनका यह दूसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले 13 नवंबर को प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स और रेलवे की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक खैरा प्रखंड के बल्लोपुर नारियाना में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को सभा आयोजित होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान पीएम आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा आदिवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
जमुई में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। सभा स्थल की बेरिकैडिंग की जा रही है इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जमुई सांसद अरुण भारती समेत कई नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है।
पीएम मोदी इस रैली से बिहार ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड को भी साधेंगे। झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को अहम माना जा रहा है। इस सभा में बिहार के अलावा झारखंड के भी बीजेपी नेता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।