Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi to inaugurate 40 crores facilities in Patna AIIMS today

पटना एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट समेत चार सुविधाओं का लोकार्पण, PM देंगे 40 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एम्स में मंगलवार को 40 करोड़ की लागत वाली सुविधाओं का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 Oct 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में ड्रोन स्वास्थ्य सेवा, किडनी प्रत्यारोपण इकाई (ट्रांसप्लांट यूनिट), कैंसर मरीजों के लिए अबतक की सबसे अत्याधुनिक हेला मशीन और नवजात बच्चों के लिए अलग नीकू वार्ड की शुरुआत मंगलवार से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल मोड यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे।

पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि मंगलवार को लगभग 40 करोड़ की लागत वाली चार नई स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के मरीजों के लिए शुरू होगी। इनमें बहुप्रतीक्षित ड्रोन से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होगी। इसके माध्यम से दवाओं की पहुंच आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों तक होगी। इस सेवा को शुरू करने में लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च होगी।

कैंसर ट्यूमर और कोशिकाओं के प्रसार को रोकेगी हेला मशीन

पटना एम्स के कैंसर रोग विभाग में कैंसर रोगियों के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन का भी उद्घाटन होगा। सक्रिय श्वास समन्वयक से युक्त इस हेला मशीन की लागत 27.50 करोड़ है। इससे न सिर्फ कैंसर के ट्यूमर को बल्कि शरीर के अन्य हिस्से में कैंसर कोशिकाओं को भी नष्ट करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:अयोध्या से पुनौरा धाम तक रेल लाइन डबल होगी, नीतीश ने मोदी का जताया आभार

किडनी प्रत्यारोपण, नीकू इकाई का भी होगा उद्घाटन: प्रधानमंत्री द्वारा किडनी प्रत्यारोपण इकाई और नवजात बच्चों के लिए आईसीयू इकाई का भी उद्घाटन किया जाएगा। किडनी प्रत्यारोपण इकाई पर कुल 3 करोड़ 60 लाख रुपये और नीकू इकाई पर कुल 4 करोड़ 80 लाख की लागत आई है। अबतक नीकू वार्ड में बेडों की संख्या मात्र आठ थी। इसे बढ़ाकर अब 20 तक किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें