Hindi Newsबिहार न्यूज़Ayodhya to Punaura Dham rail line will be doubled Nitish thanks PM Modi on cabinet decision

अयोध्या से पुनौरा धाम तक रेल लाइन डबल होगी, नीतीश ने मोदी कैबिनेट के फैसले पर जताया आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम तक संपर्कता बढ़ाने की मांग की थी। मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को अयोध्या से पुनौरा धाम तक रेल लाइन को डबल करने का फैसला लिया है, जो स्वागतयोग्य है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 08:12 PM
share Share

राम जन्मभूमि अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को इस परियोजना को मंजूरी दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इस रेल लाइन के निर्माण से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम तक आने में सुविधा होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि रेलवे के इस प्रोजेक्ट को चार साल में पूरा करने की योजना है। इस परियोजना के तहत 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर की रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उन्होंने इस पुनौरा धाम तक रेल संपर्कता बढ़ाने के संबंध में पीएम मोदी से पूर्व में अनुरोध किया। केंद्रीय कैबिनेट का यह फैसला स्वागत योग्य है। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला बिहार के विकास को तेज करेगा। इससे उत्तर बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रेलवे लाइन के दोहरीकरण से बिहार को काफी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:उत्तर बिहार के ड्रीम प्रोजेक्ट को मोदी कैबिनेट से मंजूरी, बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी

केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि इस परियोजना के तहत नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होते दरभंगा तक रेल लाइन को डबल किया जाएगा। वहीं, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के बीच मल्टी ट्रैकिंग सुविधा विकसित की जाएगी। इससे यूपी और बिहार की पश्चिम बंगाल, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पूर्वोत्तर भारत के लिए वैक्लपिक मार्ग उपलब्ध होगा। यह उत्तर बिहार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो मिथिलांचल के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें