पीएम मोदी आज बिहार से देश को देंगे कई सौगात, जमुई में 6640 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई से देश को 6640 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देश के 100 जिलों के लोगों से पीएम संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर से बिहार दौरे पर रहेंगे। वे जमुई के बल्लोपुर में किऊल नदी के तट पर जनजातीय गौरव उत्सव का उद्घाटन करेंगे। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश को विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। वे लगभग 6640 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बता दें कि पीएम दो दिन पहले ही बिहार आए थे और दरभंगा में एम्स समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।
पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह करीब 11 बजे जमुई पहुंचने का कार्यक्रम है। वे आधे घंटे तक लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे। जमुई में प्रधानमंत्री दो बजे तक रहेंगे। इस दौरान वे सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय गौरव दिवस के जरिए 30 राज्य मुख्यालयों तथा 100 जिला मुख्यालयों से भी संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में 549 जिलों की भी सहभागिता होगी।
पीएम मोदी लेख, पेंटिंग, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल, वन धन विकास केंद्र , भगवान बिरसा मुंडा पर कला और संस्कृति का प्रदर्शन आदि नामित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी कर उन्हें नमन करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई हस्ती जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जमुई में इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आजीविका सृजन पर केंद्रित 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
गृह प्रवेश समारोह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत बनाए गए 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे, जिससे जनजातीय परिवारों को गरिमा और सुरक्षा का एहसास होगा।
स्वास्थ्य सेवा पहल: पीएम-जनमन के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 30 अतिरिक्त एमएमयू का शुभारंभ करेंगे जो दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाएगा।
शैक्षिक सशक्तीकरण: 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन करेंगे, जो उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका में सुधार के उद्देश्य से हैं।
जनजातीय धरोहर संरक्षण: प्रधानमंत्री दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास को प्रलेखित और संरक्षित करेंगे।
बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी: पीएम-जनमन के तहत 500 किलोमीटर नई सड़कों और 100 बहुद्देशीय केंद्रों (एमपीसी) के शिलान्यास से जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और ये सामुदायिक हब के रूप में कार्य करेंगे।
आवास और बुनियादी ढांचे का विस्तार: प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत 25,000 नए घरों और डीएजेजीयूए के तहत 1.16 लाख घरों के साथ-साथ पीएम-जनमन के तहत 66 छात्रावासों और डीएजेजीयूए के तहत 304 छात्रावासों की आधारशिला भी रखेंगे, जो जनजातीय छात्रों और परिवारों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम को दो-तरफा वीडियो कनेक्टिविटी के साथ 100 प्रमुख जिलों में लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिससे केंद्र और राज्य सरकारों के बीच वास्तविक समय में संपर्क और समन्वय को बढ़ावा मिलेगा। 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक जिलों को एकतरफा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे देशव्यापी कवरेज और सहभागिता सुनिश्चित होगी।