Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modis big gift to Maghepura bypass worth Rs 120 crores approved

मधेपुरा को PM मोदी की बड़ी सौगात, 120 करोड़ से होगा यह काम; शिलान्यास का डेट भी तय हो गया

भरगामा के सुकेला एनएच 327 ई से रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग एसएच 77 होते हुए रानीगंज अररिया एनएच 327 ई को जोड़ने वाली इस बायपास सड़क के निर्माण पर 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रानीगंज के लोगों को अब जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 11 Nov 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मधेपुरा को केंद्र सरकार के बड़ी सौगात मिलने वाली है। रानीगंज में बायपास बनने का रास्ता साफ हो गया है। 13 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में सड़क व रेल लाइन से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में रानीगंज में बनने वाले बायपास भी शामिल हैं। भरगामा के सुकेला एनएच 327 ई से रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग एसएच 77 होते हुए रानीगंज अररिया एनएच 327 ई को जोड़ने वाली इस बायपास सड़क के निर्माण पर 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रानीगंज के लोगों को अब रोजाना घंटों लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।

कुछ समय पहले तक रानीगंज में बायपास के निर्माण के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति नहीं मिल रही थी। लेकिन अब स्वीकृति मिलने के बाद रानीगंज के लोग काफी खुश हैं। खुद प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। यह बायपास सड़क रानीगंज से अररिया व सुपौल को जोड़ने वाली सुकेला के समीप एनएच 327 ई से निकलेगी। बायपास निर्माण को लेकर कुछ जगहों पर रास्ता बनाया गया है। इस बायपास के निर्माण कार्य के लिए साल 2024 -25 में 33 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च की राशि स्वीकृत की गयी है। जबकि साल 2025-26 में बायपास सड़क बनकर तैयार होने के लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें:साढ़े सात वर्ष बाद झंझारपुर-लौकहा के बीच फिर से दौड़ेगी ट्रेन, PM करेंगे शुभारंभ

जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी मुक्ति

वर्तमान समय में रानीगंज बाजार में लगभग दिन भर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजात पाने के लिए कुछ साल पहले रानीगंज बाजार में बड़े वाहनों की नो एंट्री भी लगाई गयी, लेकिन इसके बाबजूद बाजार में दिनभर जाम की स्तिथि बनी रहती है। दिनभर बड़े वाहन भी बाजार में घुस जाते है। कई बार जाम में घंटो तक एम्बुलेंस भी घंटों तक फसे रहते है। रानीगंज में सबसे ज्यादा जाम काली मंदिर चौक, भरगामा मोड़, ब्लॉक चौक पर लगती है। अब बायपास बनने के बाद यहां के लोगों को रानीगंज बाजार में लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिल सकेगी। अभी के समय मे रानीगंज के काली मंदिर चौक पर सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से मुक्ति के लिए यहां के लोग बायपास के निर्माण के लिए लंबे अरसे से प्रयासरत थे। अब रानीगंज में बायपास बनने के बाद रानीगंज क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

क्या कहते हैं रानीगंज बाजार के लोग

रानीगंज के पंकज सिंह, नाथो सिंह, राहुल सिंह, शंभू यादव यादव, सतीश यादव, आजाद जायसवाल, हैप्पी नायक, रामचंद्र चौधरी, आदि ने बताया कि रानीगंज में बायपास बनने से एक बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। रानीगंज में बायपास बने इसके लिए काफी समय से स्थानीय विधायक, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को कई बार पत्राचार किया गया था। अब रानीगंज में बायपास बनने से जाम से मुक्ति मिल सकेगी। रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान ने बताया कि रानीगंज में बायपास बनने से रानीगंज होकर गुजरने वाली गाड़ियां बिना बाजार आये जाएंगी जिससे जाम से मुक्ति के आलावे समय की भी बचत होगी।

क्या कहते हैं विधायक

रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि रानीगंज में बायपास के लिए लंबे अरसे से प्रयासरत थे। यहां बायपास के बनने से शहर को कफी राहत मिल सकेगी। रानीगंज में बायपास के लिए कई बार विधानसभा में मामला उठाया गया। संबंधित विभाग के मंत्री के द्वारा रानीगंज में बायपास की स्वीकृति पहले ही दिया गया था। पहले केंद्र के परिवहन विभाग से स्वीकृति नहीं मिल रही थी। अब स्वीकृति मिलने के बाद रानीगंज में जल्द ही बायपास बनेगा जिससे यहां के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें