Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will send money to 9 crore farmers accounts from Bhagalpur Nitish will attend rally

पीएम मोदी भागलपुर रैली से 9 करोड़ किसानों के खाते में रुपये भेजेंगे, नीतीश रहेंगे साथ

भागलपुर में 24 फरवरी को आयोजित रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी यहां से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 18 Feb 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी भागलपुर रैली से 9 करोड़ किसानों के खाते में रुपये भेजेंगे, नीतीश रहेंगे साथ

बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री यहां से देश के 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजेंगे। भागलपुर समेत बिहार के लाखों किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता मंच साझा करेंगे।

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से 24 तारीख को किसानों के खाते में सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इस दिन संपूर्ण देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें:PM मोदी की भागलपुर सभा में जुटेंगे 3 लाख किसान,बिहार के लिए कर सकते हैं बडा ऐलान

भागलपुर के डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 100 शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। 40 महिलाओं के लिए तथा 60 पुरुषों के लिए रहेंगे। आठ स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। प्रत्येक टैंकर से 8-8 नल जुड़े रहेंगे। हैंगर के उत्तर और दक्षिण में 150-150 फीट की दूरी पर व्यू कटर लगाया जाएगा। इस 150 फीट के बीच लोग रह सकते हैं।

वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा मैदान में ही

उन्होंने कहा कि मीडिया और वीवीआईपी के लिए पश्चिम की ओर से (केंद्रीय कारा के समीप) से प्रवेश द्वार रहेगा। आम लोगों के लिए उससे आगे पूर्व में कई प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही फ्रिस्किंग के लिए भी पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी लगाया जाएगा। वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है। जहां 3,500 बड़ी बस और 7,500 छोटी चारपहिया गाड़ी लग सकती है। सभी वाहन पार्किग स्थल कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट, पावर प्लांट, यूनिवर्सिटी; PM मोदी भागलपुर को देंगे कई सौगात

वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा परिसर में ही बनाया गया है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल होगा। पंडाल की सबसे अगली कतार में वीवीआईपी और मीडिया के लोग रहेंगे। शेष में महिला, किसान और आम लोग रहेंगे। महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें