Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi gifts to Darbhanga will flag of train with foundation stone of AIIMS

दरभंगा को पीएम मोदी के सौगातों की झड़ी, एम्स के शिलान्यास के साथ देंगे यह तोहफा

13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बिहार यात्रा के क्रम में दरभंगा आ रहे हैं। बहु प्रतिक्षित बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी जाएगी। पीएम झंझारपुर-लौकहा आमान परिवर्तन के साथ ही 17 सितम्बर से पटरी पर दौड़ने का इंतजार कर रही पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 05:34 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 नवम्बर को दरभंगा की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी जोरों पर है। वे शोभन बाइपास के निकट बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ वे दरभंगा को रेल की सौगात भी देंगे। 56 दिनों से झंझारपुर-लौकहा रेल खंड में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आखिरकार खुश खबरी का दिन आ ही गया। 13 नवंबर से इस रेलखंड में ट्रेन यातायात का शुभारंभ होने जा रही है।

13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बिहार यात्रा के क्रम में दरभंगा आ रहे हैं। बहु प्रतिक्षित बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी जाएगी। उसी दिन पीएम दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम से झंझारपुर-लौकहा आमान परिवर्तन कार्य के साथ ही 17 सितम्बर से पटरी पर दौड़ने का इंतजार कर रही पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एम्स का 13 नवंबर को PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 1264 करोड़ की लागत से बनेगा

समस्तीपुर रेल मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 13 नवंबर को झंझारपुर जंक्शन पर भी एक कार्यक्रम रखा गया है और उसका नोडल अधिकारी सीनियर डीईएन प्रथम निशांत कुमार को बनाया गया है। इस उदघाटन कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में रेलवे के सभी विभागों द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। पीएम 13 नवम्बर को ही झंझारपुर-लौकहा रेल सेवा के अलावा दरभंगा बाय पास रेल लाइन का भी उदघाटन कर मिथिलांचल को सौपेंगे।

बता दें कि झंझारपुर-रेल खंड में पिछले साढ़े सात साल से ट्रेन सेवा ठप्प है और 17 सितम्बर को इसका शुभारंभ होने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया गया। तब से इस रेलखंड से जुड़े लोगों में ट्रेन सेवा फिर से चालू होने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

इधर पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर बीजेपी और जदयू के नेताओं का दरभंगा दौरा जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दरभंगा पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को प्रस्तावित दरभंगा दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ मंत्री मदन सहनी, सांसद संजय झा, गोपाल जी ठाकुर, डीएम राजीव रौशन आदि भी मौजूद थे। नेताओं ने पीएम का भव्य स्वागत करने की दरभंगा की जनता को आमंत्रण दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें