बुझे वाला बुझता; विधानसभा में नीतीश के इशारों पर बोले तेजस्वी यादव, देखिए वीडियो
- बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से इशारा करने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर कहा कि बुझे वाला बुझता। भोजपुरी में कही गई इस बात का मतलब है- समझने वाला समझ गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में चेहरे पर बदलते भाव के साथ हाथ से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को इशारे किए। सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से इस पर पूछा तो उन्होंने भोजपुरी में कहा कि बुझे वाला बुझता। इसका हिन्दी मतलब हुआ जिसे समझना था, वो समझ गया। नीतीश के इस इशारे का अब राजनीतिक मतलब निकालने की कोशिश शुरू हो गई है। याद दिला दें कि नीतीश कुमार ने 2015 और 2022 में तेजस्वी यादव को दो बार उप-मुख्यमंत्री बनाया है जब भी वो राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ महागठबंधन में रहे हैं।
सदन में गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह के सवाल का जब ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे, तब सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 25 सेकेंड तक तेजस्वी की तरफ देखते हुए हाथ से इशारा किया और चेहरे के भाव से लगा जैसे वो कुछ पूछ रहे हों या कह रहे हों। इस दौरान नीतीश के बगल में भाजपा कोटे के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जबकि पीछे भाजपा कोटे के मंत्री नीरज सिंह बबलू बैठे हुए थे।
इधर कुआं, उधर खाई; क्या 2025 में सीएम-इन-वेटिंग तेजस्वी यादव का तेज छीन लेगा PA फैक्टर?
सदन से बाहर निकलने पर विधानसभा परिसर में तेजस्वी यादव ने कहा कि वो हमेशा कहते रहे हैं कि व्यक्तिगत तौर पर वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान करते ही हैं लेकिन राजनीतिक तौर पर ना उनकी कोई विचारधारा है और ना कोई नीति है। उसका हम विरोध करते हैं। पत्रकारों ने फिर नीतीश के इशारों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आपकी चिंता कर रहे थे, कुछ पूछ रहे थे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा- “मुख्यमंत्री इशारों में कुछ-कुछ कहते रहते हैं। तो हम लोग भी इशारों में कहते रहते हैं। बुझे वाला बुझता।”
नीतीश कुमार के इशारों को आप नीचे बिहार विधानसभा के सीधा प्रसारण वीडियो में 29वें मिनट के आगे देख सकते हैं।