Hindi Newsबिहार न्यूज़people fight with police in rohtas after they stopped chhath songs on dj

डीजे पर बज रहे छठ गीत को बंद कराने पर बवाल, पुलिस से भिड़े लोग; पिटाई के आरोप के बाद तनाव

डीजे बजाने पर प्राथमिकी करने की बात कह पुलिस लौट गई। वार्डवासियों ने बताया कि पूजा में डीजे बजाने को लेकर अपनी बात रखने थाना परिसर गये थे। जिसपर थानाध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार किया और वायु सेना के सेवानिवृत्त जवान की पीट दिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, रोहतासThu, 7 Nov 2024 08:50 AM
share Share
Follow Us on

रोहतास के नासरीगंज मं नगर के मंगल बाजार वार्ड चार में डीजे साउंड बजाने को लेकर बुधवार को पुलिस व कमिटी के लोगों झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त वार्ड में छठ पूजा को ले बज रहे डीजे को बन्द करने को पुलिस ने कहा। जिसपर वार्डवासियों ने अन्य स्थानों पर बज रहे डीजे का हवाला दे डीजे बजाने से मना कर दिया।

डीजे बजाने पर प्राथमिकी करने की बात कह पुलिस लौट गई। वार्डवासियों ने बताया कि पूजा में डीजे बजाने को लेकर अपनी बात रखने थाना परिसर गये थे। जिसपर थानाध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार किया और वायु सेना के सेवानिवृत्त जवान की पीट दिया गया। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसपर गुस्साए लोग पुलिस के विरुद्ध गुस्सा फूट पड़ा। भारी संख्या में लोग थाना पहुंचकर पुलिस की अभद्रता का विरोध करने लगे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस पर निर्दोष लोगों को पीटने का आरोप

मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल बसाक व एसडीपीओ कुमार संजय, बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी, सीओ अंचला कुमारी, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, नगर इओ विकास कुमार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस ने कई निर्दोष व्यक्तियों को भी पीटा और निर्दोष लोगों को पकड़ कर हाजत में बन्द कर दिया है। वार्ड पांच में डीजे संचालक का डीजे भी तोड़ कर नाली में फेंक दिया। पुलिस की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल वायुसेना कर्मी सन्तोष कुमार गुप्ता का इलाज पीएचसी में कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुहार रेफर कर दिया। उक्त घटना को ले जिले के सभी थानों की पुलिस जुटी है।

घायल जवान ने क्या कहा...

इस सम्बंध में घायल जवान ने बताया कि थाने में डीजे बजाने के मना करने पर मैं इस सम्बंध में थाने में अपनी बात रखने गया था। जिस पर पुलिस ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पिटाई कर दी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उक्त कर्मी की पिटाई करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें डीजे बजाने के लिए केवल मना किया गया था। जिसपर वो लोग उग्र होकर गोलबंद हो गये।

एसडीएम अनिल बसाक ने कहा कि डीजे बजाने को ले विवाद हुआ था। जिसपर नियंत्रण कर लिया गया है। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि विवाद का निपटारा कर लिया गया है। चौकसी के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। देर शाम शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक कर सभी से शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की गई। मौके पर पूरे जिले की पुलिस टीम मौजूद थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें