Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाYouth Attacks Tea Vendor with Bamboo Cutting Knife Over Delay in Service

चाय देने में देरी की तो चाकू से किया घायल

शनिवार की सुबह कंकड़बाग टैम्पो स्टैंड के पास चाय देने में देरी पर एक युवक ने दुकानदार अजय साह पर बांस काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके गले पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Sep 2024 07:56 PM
share Share

कंकड़बाग टैम्पो स्टैंड के पास शनिवार की सुबह चाय देने में देरी की तो एक युवक ने बांस काटने वाले चाकू से दुकानदार पर हमला कर दिया। चाकू उसके गले पर जा लगा। बाद में स्थानीय लोगों ने लहूलुहान चाय दुकानदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। उधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हमलाकर फरार हुए शिवा डोम की तलाश में जुट गई है। कंकड़बाग थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि घायल अजय साह के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिला। अजय साह की कंकड़बाग टैम्पो स्टैंड सब्जी मंडी के पास चाय की दुकान है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 बजे इलाके में रहने वाला शिवा डोम अजय शाह की दुकान पर चाय पीने आया। इसी दौरान चाय देने में देरी होने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद शिवा ने बांस काटने वाले चाकू से अजय शाह की गर्दन पर हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गया। चाकू लगने से दुकानदार की गर्दन से गहरा जख्म आया। बाद में लोगों ने दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करा घटना की सूचना कंकड़बाग पुलिस को दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें