Hindi NewsBihar NewsPatna NewsYoung Biker Dies in Accident Involving Speeding Bus at Gandhi Setu

बस के धक्के से बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गांधी सेतु पर हुई, जहां 26 वर्षीय नीरज कुमार झा की पहचान की गई। नीरज बाइक से पटना जा रहा था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on
बस के धक्के से बाइक सवार की मौत

तेज रफ्तार बस के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर गांधी सेतु पर बिस्कोमान गोलंबर गोलंबर के पास घटी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीरो माइल ट्रैफिक पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान मुजफ्फरपुर निवासी दयानन्द झा के 26 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार झा के रूप में की गई है। मृतक के बहनोई ललित कुमार झा ने बताया कि नीरज को कॉल करने पर टैफिक पुलिस ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीरज शुक्रवार की सुबह किसी काम से बाइक से पटना के लिए चला था। दोपहर दो बजे के आसपास उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। ट्रैफिक थानाध्यक्ष संज्ऋय यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे बस चालक पूर्वी चंपारण का रहने वाला सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बस भी जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें