Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWorld Heart Day Awareness Campaign in Patna Highlights Heart Disease Prevention

हृदय बीमारी से होती है हर तीन में एक की मौत

पटना में विश्व हृदय दिवस पर आईजीआईएमएस के हृदय विभाग ने जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। डॉ. रवि विष्णु ने बताया कि हर तीन में से एक व्यक्ति हृदय रोग से मरता है। 125 लोगों ने वॉक ऑफ हार्ट में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आईजीआईएमएस में शनिवार विश्व हृदय दिवस पर हृदय विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोग के बचाव और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवि विष्णु ने बताया कि प्रत्येक तीन में से एक व्यक्ति की मौत हृदय की बीमारी से होती है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संस्थान के निदेशक बिंदे कुमार मौजूद थे। इस दौरान वॉक ऑफ हार्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें 125 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने शपथ लिया कि वे अपनों के साथ ही दूसरों के हृदय का भी ध्यान रखेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि स्वस्थ आहार और मेहनत करने पर हृदय रोग से बचा जा सकता है। लोगों को नियमित तौर पर हृदय का जांच कराना चाहिए। ताकि समय रहते पहचान होने पर उसका उपचार किया जा सके। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, डॉ ओम कुमार, डॉ अमन, डॉ. रंजीत गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें