केवि के शिक्षकों ने डिजिटल तकनीक के गुर सीखे
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में शुक्रवार को डिजिटल तकनीक के प्रयोग पर कार्यशाला हुई। इसमें पटना रीजन के छह क्लस्टर के 32 शिक्षक शामिल हुए। कार्यशाला में एनसीईआरटी के नि:शुल्क शैक्षिक संसाधनों और साइबर...
केन्द्रीय विद्यालय (केवि) कंकड़बाग में शुक्रवार को डिजिटल तकनीक के प्रयोग विषय पर कार्यशाला हुई। केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के सहायक आयुक्त मनीष कुमार प्रभात और प्राचार्य एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यशाला में केवि पटना रीजन के छह क्लस्टर के 32 प्रतिभागी शिक्षकों को एनसीईआरटी के मुक्त शैक्षिक संसाधनों (शिक्षण सामग्री जो नि: शुल्क ऑनलाइन उपलब्ध हो) के बारे में बताया गया। एनसीईआरटी दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर आए पीजीटी शिक्षक भौतिकी अरुण कुमार समेत पांच मास्टर ट्रेनरों ने विषय पर सत्र लिया। शिक्षकों को एनसीईआरटी की ओर से उपलब्ध कराए गए विभिन्न नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षण सामग्री के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही डिजिटल संसाधन क्षेत्र के प्रकार, संभावनाएं, साइबर सुरक्षा आदि विषय पर चर्चा की। यह शिक्षक अपने क्लस्टर के पांच-पांच शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने क्लस्टर के तहत आने वाले स्कूलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। मौके पर वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक इंद्रजीत व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।