Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWoman Loses Purse to Thieves on Farakka Express Near Bakhtiyarpur Station

फरक्का एक्सप्रेस से महिला का पर्स उड़ाया

चार अक्टूबर को फरक्का एक्सप्रेस में यात्रा कर रही सीमा सिंह का पर्स बख्तियारपुर स्टेशन के पास उचक्कों ने चुरा लिया। पर्स में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, तीन हजार रुपये नकद, और अन्य महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

फरक्का एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला का उचक्कों ने बख्तियारपुर स्टेशन के समीप पर्स गायब कर दिया। घटना चार अक्टूबर की है। ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो पीड़िता ने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसे रेल पुलिस ने बख्तियारपुर रेल थाना के पास भेज दिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत उभांव थाना इलाके के बसुहारी बनकटा गांव निवासी सीमा सिंह चार अक्टूबर को फरक्का एक्स. से बक्सर जा रही थी। उसी समय बख्तियारपुर स्टेशन के समीप उचक्कों ने उनका पर्स गायब कर दिया। जिसमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, तीन हजार रुपये नकद, मोबाइल, आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य सामान थे। पीड़िता ने ट्रेन में स्कॉट कर रहे रेल पुलिस से शिकायत की। उसके बाद ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची तो अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। बख्तियारपुर स्टेशन के पास घटना होने के कारण रेल पुलिस ने शून्य प्राथमिकी दर्ज कर उसे स्थानीय रेल थाना के पास भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें