Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाwater logging in Patna People suffering from rains in Patna New Pataliputra colony submerged water entered dozens of houses

पटना में बारिश से बेहाल हुए लोग, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी डूबी, दर्जनों घरों में घुसा पानी

शनिवार को हुई बारिश से न्यू पाटलिपुत्र कालोनी डूब गई। दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया। इसके चलते ग्राउंड फ्लोर पर रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के रोड संख्या एक, दो और...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sun, 5 July 2020 11:06 AM
share Share

शनिवार को हुई बारिश से न्यू पाटलिपुत्र कालोनी डूब गई। दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया। इसके चलते ग्राउंड फ्लोर पर रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के रोड संख्या एक, दो और तीन में स्थित अधिकांश घरों के बेडरूम, किचेन और डाइनिंग हॉल तक में पानी पहुंच गया है। लोग आस-पड़ोस के घरों में जाकर रहने को मजबूर हुए हैं। घरों से पानी निकलने में परेशानी हो रही है।

न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार का कहना है कि कॉलोनी के 25 से 30 घरों में पानी पहुंच गया है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। रोड नंबर दो-ए में रहने वाले अनीश कुमार, रोड नंबर दो में ही रामाशंकर प्रसाद सिंह और रोड नंबर एक-ए में रजनीकांत जैसे कई लोगों के घरों में बारिश का पानी आने से काफी परेशानी बढ़ गई है। कई सामान खराब हो गए हैं। संजीव कुमार ने बताया कि ये सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर रात भर बारिश होती रही तो घरों चार से पांच फीट तक पानी लग जाएगा और घर छोड़ना पड़ जाएगा। दिन में हुई तीन से चार घंटे की बारिश में एक से डेढ़ फीट पानी लग गया। यहां के लोगों का कहना है कि न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी के घरों में पानी नहीं पहुंचता था, क्योंकि यह इलाका ऊंचाई पर स्थित है। इसके लिए जो नाला बना है उसे अभी अधिक ऊंचा कर दिया गया है। अन्य जगहों का पानी निकलने के बाद ही यहां का पानी निकलेगा। ऐसे में बहुत धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। लोग घरों पानी के अंदर ही रह रहे हैं। बच्चे और बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। 

दीघा-आर ब्लॉक रोड में दिक्कत
न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोगों का कहना है दीघा-आर ब्लॉक रोड के निर्माण से कई नाले तोड़ दिए गए हैं। जो नाला बना है उसे जोड़ा नहीं गया है। इसलिए नाले का पानी लोगों के घरों में ही प्रवेश कर जा रहा है। ऐसे में परेशानी बढ़ गई है। अभी तक इन इलाकों में ज्यादा जलजमाव की परेशानी नहीं होती थी, लेकिन अब इधर भी जलजमाव होने लगा है। इधर के चेंबर और भूगर्भ नाले का कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ है। अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो परेशानी बढ़ जाएगी। जैसी हालत पिछली बार राजेन्द्र नगर में हुई थी वैसे ही हालत इस इलाके की हो जाएगी। 

दिन में हुई बारिश से प्रमुख सड़कों समेत गली मोहल्लों में पानी जमा होगा। चिरैयाटाड़ में जैन गली में लोगों के घरों में पानी जाने से लोग सहमे हुए हैं। अभी तक इधर के इलाके में सड़कों में ही पानी लगता था लेकिन शनिवार की बारिश से लोगों के घरों में पानी पहुंच गया। आजाद नगर, अशोक नगर और रामलखन पथ में जलजमाव की स्थिति बन गई। हालांकि शाम होते-होते पानी निकल गया लेकिन जिस तेजी से पानी की निकासी होनी चाहिए। उसके हिसाब से फिलहाल नगर निगम को सफलता नहीं मिली है। भारी बारिश होने के बाद पानी निकलने में चार से पांच घंटे समय लग रहा है। इतने समय तक लोगों को काफी परेशानी हो रहा है। वही हाल राजेन्द्र नगर का है। खासकर कांग्रेस मैदान और लोहानीपुर में जलजमाव से ज्यादा परेशानी हो रही है। इस मानसून में जब-जब बारिश हुई है तबतब जलजमाव लंबे समय तब लगा रहा। वहीं कदमकुआं में भी पानी जमा रहा। 

इन इलाकों में हुआ जलजमाव
न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के रोड नंबर एक, दो और तीन, राजवंशी नगर, राजीव नगर, ऊर्जा पार्क, पटना डीईओ कार्यालय, बजरंगबली कॉलोनी, ट्रांसपेर्ट नगर, मोइनुलहक स्टेडियम परिसर, एनसीसी परिसर,राजेन्द्र नगर रोड नंबर एक और दो, ठाकुरबाड़ी रोड, कांग्रेस मैदान, लोहानीपुर, रामलखनपथ, मीठापुर बस स्टैंड, चिरैयाटांड पुल, इंदिरानगर, पोस्टल पार्क, राजेन्द्र नगर पुल के नीचे, रामकृष्णा नगर, गर्दनीबाग, पोस्टल पार्क सब्जी मंडी, आयकर गोलंबर के पास विधायक अस्पताल में, उत्तरी कृष्णापुरी, कस्तूरबा पथ, कंकड़बाग हाउसिंग कालोनी, जीपीओ गोलंबर और मीठापुर बाइपास के पास बारिश से सड़क धंस गई।

राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग से पानी की निकासी हो गई है। इस इलाके दो से तीन घंटे में पानी निकल जा रहा है। कुछ इलाके में जलजमाव की नई परेशानी सामने आयी है। उसका स्थायी समाधान तत्काल किया जाएगा। सभी संप हउस लगातार चल रहे हैं। 
-हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें