पटना में जलजमाव: पप्पू यादव ने सड़क बनवाए, कचरा साफ किया-Video
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जलजमाव से प्रभावित नेपाली नगर में कच्ची सड़क पर ईट बिछाकर उसके निर्माण का कार्य किया। साथ ही, हनुमाननगर के पीसी कॉलोनी में कचरा...
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जलजमाव से प्रभावित नेपाली नगर में कच्ची सड़क पर ईट बिछाकर उसके निर्माण का कार्य किया। साथ ही, हनुमाननगर के पीसी कॉलोनी में कचरा उठाने और साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव कराया। उन्होंने राज्य सरकार सहित तमाम राजनीतिक दलों की जमकर आलोचना की।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता बहुरूपिया है। नेपाली नगर में 25 दिनों से महिलाएं व बच्चे जल कैदी बने हुए है लेकिन सरकार सभी संसाधनों के रहते हुए आवागमन का रास्ता तक नहीं बना पा रही है। सरकारी संसाधनों की बंदरबांट हो रही है। नेपाली नगर में सड़क निर्माण के दौरान पप्पू यादव के साथ अखलाख अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, राजेश रंजन पप्पू, रघुवेंद्र सिंह कुशवाहा और शशांक सोनू मौजूद रहे। वहीं, पप्पू यादव ने साथियों के साथ मिलकर हनुमाननगर में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि उनका कचरा हटाओं, डेंगू भगाओ, बिहार बचाओ अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।