योग समाज और राष्ट्र से जोड़ता है : अरविन्द
राजीव नगर के आदिदेव मंदिर रोड पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा का सात दिवसीय योग सत्र रविवार को समाप्त हुआ। नगर प्रमुख अरविंद करण ने योग को वैज्ञानिक पद्धति बताया और नियमित योग के महत्व पर जोर...
राजीव नगर स्थित आदिदेव मंदिर रोड में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा का सात दिवसीय योग सत्र रविवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर नगर प्रमुख अरविंद करण ने कहा कि योग वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है, जो हमें व्यक्ति, परिवार, समाज, और राष्ट्र से जोड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में योग की निरंतरता बनी रहना चाहिए। नियमित योग से स्वयं को हम स्वस्थ नहीं करते बल्कि समाज को स्वस्थ रहने का मार्ग भी बताते हैं। यह जीवन जीने की कला है। उन्होंने नियमित गतिविधियों से जुड़कर राष्ट्र कार्य में योगदान देने की भी अपील की। सहभागी सदस्यों ने बताया कि इस योग सत्र से जुड़ने के बाद उनकी दिनचर्या पर विशेष प्रभाव पड़ा। इस सत्र में शारीरिक अभ्यास के साथ पतंजलि मुनि के अष्टांगासन, यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहर, ध्यान, धारणा और समाधि की भी चर्चा की गई। विभाग संगठन पटना धर्मदास और नगर सम्पर्क प्रमुख पटना राहुल राय ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।