वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकती है।
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकती है। कोलकाता में जो कुछ हुआ उससे पूरी मानवता शर्मसार हुई है। उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त कानून लागू कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सीबीआई दोषियों को कठोर सजा दिलवा पाएगी, जो एक नजीर बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।