दानापुर बस पड़ाव रोड में दो शव बरामद
दानापुर बस पड़ाव रोड पर शनिवार सुबह दो शव मिले। एक शव पशु अस्पताल के पास नाले में था, जबकि दूसरा अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ के पास ठेले पर मिला। शवों की पहचान राजू रजक और शिवदत सिंह के रूप में हुई। पुलिस...
दानापुर बस पड़ाव रोड में शनिवार की सुबह कुछ ही दूरी के अंतराल में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव पशु अस्पताल के गेट के पास नाले में मिला। जबकि दूसरा शव अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ स्थित खंडहरनुमा चिकित्सक आवास के पास ठेला पर मिला। नाले में मिले शव की पहचान कब्रिस्तान रोड महादलित टोली निवासी स्व. रामचंद्र रजक के पुत्र राजू रजक(45) के रूप में की गई। वहीं दूसरा सिगोड़ी के मुरिका निवासी स्व. पारस सिंह का पुत्र शिवदत सिंह (50) था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शिवदत की स्वाभाविक और राजू का नाले में गिरने से मौत होने होने की बात सामने आई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
भाई मुन्ना रजक ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे राजू घर से बाहर निकला था। कुछ देर बाद नाले में गिरे होने की सूचना मिली। जब वहां पहुंचा तो देखा कि उसका शव पड़ा था। मुन्ना ने बताया कि वह कचड़ा चुनने का काम करता था। वहीं, देवदत ने बताया कि भाई शिवदत होमगार्ड में था। पिछले कुछ दिनों से कार्य नहीं कर रहा था। उसे नशे की लत थी। पहले दानापुर थाने की गाड़ी भी चलाते थे। कुछ महीनों से ड्यूटी नहीं कर रहे थे।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। शिवदत की स्वाभाविक और राजू की मौत नाले में गिरने से होने की बात सामने आयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।