ट्रेन में सफर कर रहे महिला समेत चार लोगों के सामान चोरी
पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में चार यात्रियों के लाखों रुपये के सामान चोरी हो गए। पीड़ितों ने रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इनमें एक महिला का पर्स, एक व्यक्ति का मोबाइल, और अन्य सामान शामिल...
पटना जंक्शन से होकर आनेजाने वाली ट्रेनों में एक महिला समेत चार यात्रियों का उचक्कों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिये। इसको लेकर पीड़ितों की शिकायत पर शुक्रवार को पटना रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके के मटुकपुर गांव निवासी रितेश कुमार आनंद पत्नी के साथ अमृतसर मेल पकड़कर हावड़ा से अपने गांव जा रहे थे। ट्रेन जब पटना जंक्शन से खुली उसी दौरान उचक्कों ने उनकी पत्नी का पर्स गायब कर दिया, जिसमें सोने की अंगूठी, मोबाइल, नकदी और दवा सहित अन्य सामान थे। घटना 29 अक्टूबर की है। पीड़ित ईस्टर्न रेलवे के लेखा सहायक बताए जा रहे हैं। उन्होंने ट्रेन से उतरकर दानापुर रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। वहीं प्रयागराज जिले के एलआईसी प्रीतम नगर निवासी भानु प्रकाश श्रीवास्तव की पति मनु सक्सेना बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। वह गया से वंदे भारत से पटना जंक्शन पहुंची। उन्होंने रेल पुलिस को बताया कि जब ट्रेन रुकी तो मोबाइल उनकी जेब से गायब था। इसको लेकर पीड़िता ने रेल थाने में केस दर्ज कराया है। इसी प्रकार गाजीपुर जिले के नोनहारा थाना इलाके के सुभादारपुर गांव निवासी आनंद कुशवाहा 27 अक्टूबर को बड़हरवा जंक्शन से ट्रेन पकड़कर बक्सर जा रहा था। ट्रेन जब पटना जंक्शन पर पहुंची और कुछ देर बाद खुली तो एक बदमाश उसका लैपटॉप वाला बैग लेकर भाग गया, जिसमें लैपटॉप सहित अन्य सामान थे। बक्सर उतरने के बाद उसने रेल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अररिया वार्ड-10 निवासी नेमी चंद पत्नी के साथ जयपुर से बीकानेर एक्सप्रेस पकड़कर कटिहार जा रहे थे। पटना जंक्शन से ट्रेन खुली तो उनका सूटकेस सहित अन्य सामान गायब था, जिसमें 20 हजार नकद, कपड़े सहित अन्य दस्तावेज थे। कटिहार पहुंचने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत रेल थाना में दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।