Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTrain Schedule Changes Due to Commissioning Work at Miranpur Katra Station on Bareilly Jn -Roza Section

तकनीकी कारण से 13 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

उत्तर रेलवे के बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर कमीशनिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण किया गया है। इनमें सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, शक्तिनगर-टनकपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Aug 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर रेलवे के बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन के डाउन लूप लाइन की कमीशनिंग हो रही है। इस वजह से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूल किया गया है। कुछ ट्रेनों का समापन नियंत्रित किया गया है। इनमें सिंगरौली से 13 एवं 15 अगस्त को चलने वाली सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 14 अगस्त को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, बापूधाम मोतिहारी से 13 एवं 15 अगस्त चलने वाली बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, कामाख्या से 15 अगस्त को चलने वाली कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से 14 अगस्त को चलने वाली डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस व अन्य दो ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलेगी। रिशेड्यूल की गई ट्रेनें

जम्मूतवी से 13 अगस्त को चलने वाली जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। दरभंगा से 13 अगस्त को चलने वाली दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 75 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। दरभंगा से 15 अगस्त को चलने वाली दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। लालगढ़ से 13 एवं 15 अगस्त को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। जम्मूतवी से 15 अगस्त को चलने वाली जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। हावड़ा से 15 अगस्त को चलने वाली हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें