साइंस कॉलेज के गणित विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
पटना साइंस कॉलेज के स्नातकोत्तर गणित विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसमें अलजेब्रा और एनालिसिस से संबंधित सवालों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रीति सिंह हैं और पूर्व...
पटना साइंस कॉलेज के स्नातकोत्तर गणित विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत गुरुवार को हुई। इसमें छात्रों को मुख्यतः अलजेब्रा, एनालिसिस आदि पर आधारित सवालों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह है। मुख्य अतिथि के तौर पर गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष विद्वान शिक्षक गणितज्ञ प्रो बीजी प्रसाद थे। मौके पर पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएन ठाकुर, डीन प्रो. अनिल कुमार,स्नातक गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी, डॉ. एसबी राय मौजूद थे। कार्यशाला में आईआईटी, एनआईटी सहित कई कॉलेजों के कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन एनआईटी एवं आईटी के प्रोफेसर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।