Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाThefts at Patna Junction Gold Chain Bags Stolen from Three Passengers

जंक्शन पर दो महिला समेत तीन लोगों के सामान चोरी

पटना जंक्शन पर 29 अगस्त को तीन यात्रियों के सामान चोरी हो गए। एक महिला की सोने की चेन छीनी गई और दो अन्य यात्रियों के बैग गायब हो गए। पीड़ितों ने स्थानीय रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Sep 2024 08:27 PM
share Share

पटना जंक्शन पर उचक्कों ने दो महिला समेत तीन लोगों के सामान गायब कर दिये। इसमें एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। सभी वारदात 29 अगस्त की है। पीड़ितों ने अपने-अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्थानीय रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिसके आधार पर पटना रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। बांका के चानन निवासी राजीव रंजन 29 अगस्त को बहन के साथ पटना से जसीडीह जा रहे थे। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म-दो पर ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़े थे। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची उसी दौरान एक अज्ञात बदमाश ने उनकी बहन के गले से सोने की चेन खींच ली। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना रेल मदद कंट्रोल को दी। जसीडीह पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार बंगाल के मालदा के बालापाथार निवासी आरिकुल इस्लाम फरक्का एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो मुंह धोने के लिए गेट पर गए। वापस लौटे तो सीट पर रखा हुआ उनका बैग गायब था, जिसमें उनका पासपोर्ट, लैपटॉप, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज और सामान था। इस बाबत उन्होंने संबंधित स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई। झारखंड के देवघर महावीर नगर कॉलोनी भानु प्रताप सिंह की पत्नी आकांक्षा सिंह 28 अगस्त को वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस से जसीडीह जा रही थी। पटना जंक्शन पर उनका ट्राली बैग और पर्स चोरी हो गया, जिसमें मोबाइल समेत हजारों मूल्य के सामान थे। इसको लेकर पीड़िता ने जसीडीह रेल थाने में शून्य शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर सोमवार को पटना रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें