पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में नहीं आयी कमी, मिले 136 केस
डेंगू के मरीजों की संख्या में फिलहाल कोई कमी नहीं आ रही है। जांच के बाद पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बायरोलॉजी लैब में डेंगू के कुल 141...
डेंगू के मरीजों की संख्या में फिलहाल कोई कमी नहीं आ रही है। जांच के बाद पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बायरोलॉजी लैब में डेंगू के कुल 141 पॉजिटिव मरीज चिह्नित हुए हैं। इनमें से 136 मरीज सिर्फ पटना के हैं। कुल 253 व्यक्तियों ने जांच के लिए सेंपल दिया था।
वहीं पीएमसीएच में डेंगू के कुल 61 मरीज भर्ती हैं।पीएमसीएच इमरजेंसी के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के डेंगू वार्ड में कुल 39 मरीज पहले से भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। वहीं 12 नये डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं। साथ ही छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी और हथुआ वार्ड में डेंगू के मरीज काफी संख्या में भर्ती हैं। अभी डेंगू का प्रकोप अगले 15 से 20 दिनों तक रहेगा। दूसरी बार जो डेंगू के शिकार हुए हैं, उनकी स्थिति थोड़ी गंभीर है। एक या दो साल पहले एक बार डेंगू हो चुका है तो वैसे मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन जो भी मरीज ऐसे आ रहे हैं, उनकी हालत ज्यादा खराब है। ऐसे दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। अब भी लोगों को ज्यादा सजग और साफ-सफाई पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
पाइए देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले www.livehindustan.com पर। लाइव हिन्दुस्तान से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा News App और रहें हर खबर से अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।