Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSupreme Court Orders Kanhaiya Kumar to Surrender in Money Laundering Case

धनशोधन मामले में एमएलसी पुत्र कन्हैया ने किया आत्मसमर्पण

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर धनशोधन मामले के आरोपित कन्हैया कुमार ने पटना की पीएमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। उसे न्यायिक हिरासत में लेकर बेऊर जेल भेजा गया। पटना हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत को सुप्रीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
धनशोधन मामले में एमएलसी पुत्र कन्हैया ने किया आत्मसमर्पण

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत धनशोधन मामले के आरोपित और एमएलसी राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया कुमार ने बुधवार को पटना के पीएमएलए के विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पीएमएलए कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया। करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में पटना हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार को नियमित जमानत मिली थी। इसी जमानत पर आरोपित बेऊर जेल से मुक्त हुआ था। पटना हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए अपराधिक अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की अपील पर सुनवाई करते हुए आरोपित की नियमित जमानत 13 फरवरी को रद्द कर दी थी और एक सप्ताह में कन्हैया कुमार को पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पटना हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत पीएमएलए की धारा 45 के विपरित है, इसलिए जमानत निरस्त की जाती है। साथ ही इस मामले को सुनवाई के लिए वापस पटना हाईकोर्ट भेज दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धनशोधन का अपराध देश ही नहीं दुनिया में एक गंभीर अपराध माना जाता है, जिसकी एक अलग श्रेणी है। धनशोधन का अपराध देश की संप्रभुता और अखंडता से भी जुड़ा है, जो अपराध की आय से जुड़ा है।

बालू के अवैध धंधे से जुड़ा मामला

बालू के अवैध धंधे से जुड़े आरोपित कन्हैया कुमार को ईडी ने 18 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था। ईडी का दावा है कि जदयू के एमएलसी राधाचरण साह के परिसर में छापेमारी के दौरान कई कागजात मिले थे। जिसमें आरोपित कन्हैया कुमार पर अपराध की आय को छिपाने और उससे खुद और परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर संपति खरीदने का आरोप है। आरोप के मुताबिक कन्हैया कुमार ने 17 करोड़ 26 लाख 85 हजार रुपये का इस्तेमाल मनाली में रिसॉट और स्कूल जैसी संपति में लगाया था। इसके लिए हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें