Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSTF Arrests Notorious Criminal Azad Thakur with Rs 50 000 Reward in Darbhanga

मुजफ्फरपुर के 50 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर के 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी आजाद ठाकुर को दरभंगा से गिरफ्तार किया। उसके साथी गोलू सिंह भी पकड़ा गया। आजाद पर रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Sep 2024 11:04 AM
share Share

एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी आजाद ठाकुर को दरभंगा जिला के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके एक सहयोगी अपराधी गोलू सिंह उर्फ चेतन प्रिंस को भी साथ में गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना समेत अन्य थाना क्षेत्रों में इस अपराधी के खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई गंभीर मामले दर्ज हैं। स्थानीय पुलिस को कई गंभीर आरोपों में काफी समय से इनकी तलाश थी।आजाद ठाकुर ने वर्तमान में मधुबनी के बिस्फी थाना के रघौली में ठिकाना बना रखा था। ऐसे वह मूलरूप से जिला के अहियापुर थाना के चकमोहम्मद का रहने वाला है। गोलू सिंह भी उसके ही गांव का रहने वाला है। कई आपराधिक घटनाओं में वह उसके साथ ही रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें