पुरानी पेंशन की मांग के लिए कर्मी करेंगे उपवास, चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
राज्य सरकार के सभी कर्मी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए उपवास करेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सभी कर्मचारी क्रमिक अनशन करेंगे। एनएमओपीएस...
राज्य सरकार के सभी कर्मी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर उपवास करेंगे और हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे। फरवरी में प्रस्तावित बजट सत्र के दौरान सभी स्तर के कर्मी क्रमिक अनशन करेंगे। 24 जनवरी कर्पूरी जयंती से 12 फरवरी रविदास जयंती तक जागरूकता अभियान के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन (एनएमओपीएस) के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रविवार (12 जनवरी) को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान कर्मियों ने यह निर्णय लिया कि 12 फरवरी रविदास जयंती को हस्ताक्षर अभियान के समापन के मौके पर सभी जिला टीम अपने-अपने क्षेत्र के विधायक या मंत्री को समर्पित करेंगे।
इस कार्यक्रम के तहत पटना में अनशन किया जाएगा। इसकी तारीख का निर्धारण बजट सत्र की घोषणा के बाद किया जाएगा। इसमें सभी जिलों की भागीदार सुनिश्चित की जाएगी। संघ की इस बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार बंधु ने की। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, महासचिव शशि भूषण, संजीव तिवारी, प्रेमचंद सिंहा, शशिकांत शशि समेत अन्य कई जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।