ऐतिहासिक स्थानों का किया जाएगा कायाकल्प
दानापुर के ऐतिहासिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा। विधान पार्षद अनामिका सिंह ने बताया कि त्रिभुवन पार्क और सनातन धर्मशाला का जीर्णोद्धार होगा। साथ ही, शहर में बेहतर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 Oct 2024 06:13 PM
दानापुर के ऐतिहासिक स्थानों का कायाकल्प किया जाएगा, जिसको लेकर जानकारी ली जा रही है। यह बातें रविवार को विधान पार्षद अनामिका सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहीं। कहा कि त्रिभुवन पार्क और सनातन धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शहर में बेहतर पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। बताया कि अपने विकास निधि और अन्य स्रोतों से फंड लाकर दानापुर का विकास करने का काम करूंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।