Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRBI Launches Mobile Coin Vans in Patna to Address Coin Shortage

सिक्कों की उपलब्धता के लिए आरबीआई ने निकाला क्वाइन वैन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पटना में 24 मोबाइल क्वाइन वैन (एमसीवी) तैनात की हैं। यह योजना सिक्कों की कमी को दूर करने और आम लोगों को सिक्के उपलब्ध कराने के लिए है। वैन बाजारों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 03:10 PM
share Share

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को शहर में 24 अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल क्वाइन वैन (एमसीवी) तैनात की है। इन वैनों के जरिये आम लोगों को सिक्के मुहैया कराई जाएगी। बाजार में सिक्कों की कमी को दूर करने का यह प्रयास है। बाजार में सिक्कों की सार्वजनिक पहुंच बढ़ाने के लिए आरबीआई की तरफ से यह पहल शुरू की गई है। आरबीआई के निर्देश पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और बंधन बैंक के सहयोग से यह योजना कार्यान्वित किया जा रहा है। एमसीवी को आधिकारिक तौर पर आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन शहर के बाजारों के अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों जैसे आवाजाही वाले प्रमुख क्षेत्रों में सेवा प्रदान करेगा। एमसीवी से आम जनता नोट के बदले सिक्का प्राप्त कर सकते हैं, जिससे रोजमर्रा के लेनदेन में सिक्कों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, सिक्कों के उपयोग के बारे में आम गलतफहमियों को दूर करने के लिए वैन विशेष रूप से डिजाइन किए गए जिंगल प्रसारित करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें