रेलवे काउंटर पर जमा कर दिये साढ़े 21 हजार रुपये, ढूंढकर लौटाया
पटना जंक्शन पर आरक्षण कर्मचारी मनोज कुमार ने ईमानदारी दिखाते हुए वरिष्ठ नागरिक नवतेज सिंह को 21,600 रुपये लौटाए। गलती से अधिक पैसे दिए गए थे, जिन्हें मनोज ने मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पास जमा कर दिया...
पटना, मुख्य संवाददाता। पटना जंक्शन पर बुधवार को रेलवे के आरक्षण कर्मचारी मनोज कुमार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मंगलवार को एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा उसके काउंटर से लंबी दूरी का आरक्षण टिकट लिया गया। उक्त वरिष्ठ नागरिक द्वारा काउंटर क्लर्क को 21,600 रुपये अधिक दे दिया गया। काउंटर क्लर्क मनोज कुमार द्वारा आरक्षण पर्ची पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई। उक्त यात्री द्वारा मोबाइल नहीं रिसिव किया गया। इसके बाद आरक्षण काउंटर क्लर्क ने अधिक ली गई राशि को मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक मो.नईम अहमद के पास जमा कर दिया गया। बुधवार की सुबह फिर से नवतेज सिंह नामक वरिष्ठ नागरिक से संपर्क साधने की कोशिश की गई। नवतेज सिंह ने फोन उठा लिया और स्वीकार किया कि उसने गलती से 20 रुपये की गड्डी समझ 200 रुपये की गड्डी दे दी थी। बुधवार की दोपहर में नवतेज सिंह पटना जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर पहुंचे और उन्हें मो.नईम, राजेश कुमार व गोविंद ठाकुर के समक्ष मनोज कुमार ने 21,600 रुपये लौटा दिया। यात्री नवतेज सिंह काउंटर क्लर्क की ईमानदारी से काफी प्रभावित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।